Credit by vimal
Visit now www.bharatkiawaaz.in
केंद्रीय कर्मशाला के जीएम सुधीर कुमार श्रीवास्तव अपने कर्मचारियों के प्रति हमेशा चिंतित रहने वाले अधिकारियों में जाने जाते हैं आज उन्होंने अपने कर्मचारियों के हित के लिए बहुत ही अहम फैसले लिए हैं जिसका सभी कर्मचारियों ने काफी सराहना किया हैं।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
केंद्रीय कर्मशाला के जी एम सुधीर कुमार श्रीवास्तव खुद ही 14 दिनों के होम कोरेंटिन में चल रहे हैं। अपने कर्मचारियों के लिए हमेशा चिंतित रहने वाले ऐसे अधिकारी हैं जी एम सुधीर कुमार श्रीवास्तव।
मंगलवार की देर रात जबलपुर से सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि इंदिरा मार्केट में गुप्ता होटल संचालित है जिनके यहां पर कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई हैं।
गुप्ता होटल जिनका एक घर जैतपुर में भी हैं। जिसे सील किया जा चुका है सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए केंद्रीय कर्मशाला के प्रबंधक ने इंदिरा मार्केट में संचालित गुप्ता होटल वह अगल-बगल के सभी दुकानों को कोरेंटिन करवाकर सील करवा दिया।
साथ ही इंदिरा मार्केट में संचालित दुर्गा जनरल स्टोर जिनके यहां पर सुशील अग्रहरि जो की ड्राइवरी का कार्य करते हैं वह भी छपरा से कल रात में इंदिरा मार्केट कॉलोनी आए हुए हैं जिनको प्रबंधन ने mq 386 नंबर क्वार्टर में होम कोरेंटिन कराया है वहीं के सब लोग छपरा बिहार से आए हुए हैं। कल रात में।
*इनका कहना हैं।*
हम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर के किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होने देना चाहते कर्मचारी हमारे परिवार के सदस्य हैं उनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
*सुधीर कुमार श्रीवास्तव*
जी एम
सी डब्ल्यू एस केंद्रीय कर्मशाला परियोजना
मौके पर रहे मौजूद।
सी डब्ल्यू एस के सिक्योरिटी अधिकारी देव रतन,बीएमएस के अध्यक्ष शशि पाल सिंह, सचिव पुरुषोत्तम कुमार मौजूद रहें।