![]() |
Reporter -kaishar parvej
Visit now www.bharatkiawaaz.in
Visit now www.bharatkiawaaz.in
सिंगरौली 21 जुलाई। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने सबको दहशत में डाल दिया है। मंगलवार को जबलपुर से प्राप्त सेम्पल रिपोर्ट में कोरोना के एक साथ 13 लोग संक्रमित पाये गये हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 69 पहुंच गयी है।
जिसकी पुष्टि जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने किया है।
अभी कुछ दिन पहले ही हमारा सिंगरौली कोरोना मुक्त जिला घोषित हुआ था लेकिन देखते ही देखते हैं एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो जिले के लिए बहुत ही चिंता का विषय भी हैं।
*कोरोना वायरस धीरे-धीरे सिंगरौली की सरजमीं पर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया हैं।*
मंगलवार की देर शाम जबलपुर से आये सेम्पल रिपोर्ट में कोरोना के एक साथ 13 संक्रमित मरीजों की संख्या मिलने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया हैं।
*इनका कहना हैं।*
एक साथ तीन सैकड़ा से अधिक सेम्पल जबलपुर लैब में भेजे गये थे। जहां मंगलवार की देर शाम सेम्पल की रिपोर्ट मिले हैं। जिसमें 13 कोरोना संक्रमित पाये गये हैें। प्रशासन सभी जगह सक्रिय होकर कंटनमेंट एरिया घोषित करते हुए ऐसे लोगों को आइसोलेट कर अस्पतालों में भर्ती कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
राजीव रंजन मीना
कलेक्टर, सिंगरौली