कलेक्टर व एसपी ने कहा की धोखाधड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे भेजे जाएंगे जेल।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई सुनवाई एवं कार्यवाही का दिया आश्वासन
सिंगरौली जिले में सोशल मीडिया फोन कॉल विज्ञापनों और पोस्टरों के जरिए चिटफंड कंपनियों के द्वारा आम लोगों की गाढ़ी कमाई को सुनियोजित तरीके से हड़प लिया जाता है और कंपनियां अपनी ऑफिस बंद करके रफूचक्कर हो जाती हैं।
ऐसे में आम जनता चिटफंड कंपनियों की धोखेबाजी और ठगी की शिकार हो जाती चिटफंड कंपनियों की धोखेबाजी एवं ठगी के शिकार लोग एक लंबे समय से उन पर कार्यवाही का इंतजार कर रहे थे और इसके लिए कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिले थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनसुनवाई का आयोजन कराया गया जिसमें भारी संख्या में कंपनियों के शिकार हुए लोग पहुंचे सिंगरौली जिले में भी चिटफंड कंपनियों ने विस्तृत रूप से अपना पैर पसारा हुआ है लोगों को एक सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर उनकी मेहनत से कमाई गई राशि को लेकर चिटफंड कंपनियां फरार हो जाती थी लेकिन अब इन चिटफंड कंपनियों पर जिले कलेक्टर एवं एसपी ने सख्त रवैया अपनाया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चिटफंड कंपनियों से प्रभावित लोगों की सुनवाई की और उन्हें जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया एसपी सिंगरौली ने अपनी सक्रियता और कर्मठता का परिचय देते हुए चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही करने का अद्भुत निर्णय लिया है और बहुत जल्द ही एसपी सिंगरौली के चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने का परिणाम भी सामने होगा।
यहां पर चिटफंड कंपनियों से ठगे जा चुके लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है और अब वह भी समय नजदीक आ रहा है जब उन पीड़ित लोगों को न्याय मिलेगा जो इन चिटफंड कंपनियों के द्वारा ठगे जा चुके हैं। और अब बहुत ही ज्लद चिटफंड कंपनियों के लोग होंगे सलाखों के पीछे।
जिला प्रशासन के अधिकारी भी रहे मौजूद।
इस शिकायत निवारण शिविर के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे, संयुक्त कलेक्टर बी पी पांडेय नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पांडेय, विंध्य नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी, थाना प्रभारी बैढन अरूण पांडेय, नवानगर थाना प्रभारी यूपी सिंह, मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी, बरगवां थाना प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।