*मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का कार्य लेने के लिए एक वर्षों से भटक रहे हैं। रविI*

*मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का कार्य लेने के लिए एक वर्षों से भटक रहे हैं। रवि*
                   Reporter_ravikant
       Visit now www.bharatkiawaaz.in


सरपंच सेक्रेटरी ने कर रखा है पास फिर भी इंजीनियर ने रोक रखा फाइल।
Add caption

बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओड़गडी क्षेत्र में मनरेगा के तहत पौधारोपण का कार्य करने के लिए रविकांत ने दिया था सरपंच को आवेदन सरपंच ने आवेदन पर अपनी सहमति जताई सेक्रेटरी ने भी अपनी सहमति जताई लेकिन देवसर ब्लाक में बैठने वाली अफ़सर रतन माला मैडम ने फाइल को ना जाने किस कारण से रोक रखा है मैडम से फोन पर बात करने पर वहां की फोटो भेजो अभी पास करती हूं कल पास करती हूं आज पास करती हूं इस तरह से प्रार्थी को बोला जाता मैडम ने यह बोलते बोलते पूरे 1 साल बिता दिए लेकिन अभी तक रवि कांत को मनरेगा के तहत वृक्षारोपण करने का कार्य प्राप्त नहीं हो सका।

                        

टिप्पणियाँ