*वनपाल के स्थानांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक*
*वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई सुनवाई।*
प्रस्तुत मामले में रमेश प्रसाद शर्मा वनपाल परिक्षेत्र सहायक मकरोहर जिला सिंगरौली का स्थानांतरण दिनांक 25-6-2020 को दूरभाष सूचना के आधार पर वन मंडल अधिकारी सिंगरौली द्वारा कार्य में रुचि ना लेने के कारण वनपाल वन परिक्षेत्र चितरंगी के वृत लमसराई कार्यालय कर दिया गया,जिसके खिलाफ शर्मा ने हाईकोर्ट जबलपुर अधिवक्ता राजेश दुबे के मार्फत रिट याचिका दायर की जिसमे दिनांक 15-7-2020 को वीडियो कॉन्फरेंस से हुई सुनवाई में याचिकाकर्ता को निर्देशित किया कि स्थानांतरण निरस्ती हेतु आवेदन विभाग में प्रस्तुत करे तथा स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाते हुए यथावत मकारोहर जिला सिंगरौली में पदस्थ रहने का आदेश दिया।
याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता राजेश दुबे ने पैरवी की।