![]() |
Credit by-vinod kumar singh Visit now www.bharatkiawaaz.in |
कार्य के दौरान 440 बोल्ट में हुआ फ्लशिंग।
जयंत परियोजना के आवासीय परिसर जीएम ऑफिस के बगल में e&m ऑफिस दुर्घटना घटी जिसमें जयंत परियोजना का कर्मी अनिल लिण्डा जोकि इलेक्ट्रीशियन हैं। और आइसोलेटर का कार्य कर रहे थे उसी दौरान 440 बोल्ट में तेज फ्लशिंग हो गई जिससे उनका एक हाथ बुरी तरह से झुलस गया साथ ही उनका चेहरा भी झुलस गया है।
जिन्हें तत्काल नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया और उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उनका इलाज चल रहा हैं।
उन्हें नेहरू के आईसीयू वार्ड में रखा गया है ताकि इंफेक्शन ना हो इस वजह से बाकी ठीक है