जिले के कई डायल हंड्रेड वाहन हुए ब्रेकडाउन कैसे चलेगा इमरजेंसी सेवा
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।जयंत।। सिंगरौली जिले के कई थाना क्षेत्र चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली डायल हंड्रेड सेवा मेंटेनेंस के अभाव में ब्रेकडाउन हो करके खड़ी हो गई जब डायल हंड्रेड के ड्राइवरों से संपर्क किया गया उनके द्वारा यह बताया गया कि गाड़ियों में चक्के के बेरिंग का प्रॉब्लम है मैकेनिकों का कहना है हमारा मेंटेनेंस का बिल पास नहीं होता है इसलिए हम डायल हंड्रेड वाहन का मेंटेनेंस नहीं करेंगे
डायल हंड्रेड के चालकों ने बताया कि बताया कि हमने इसकी जानकारी भोपाल और अपने सुपरवाइजर को भी दे दिया है अब जब तक कोई समाधान नहीं निकलता तो डायल हंड्रेड वाहनों का मेंटेनेंस नहीं हो पाएगा
और जब तक डायल हंड्रेड वाहनों का मेंटेनेंस नहीं हो जाता है तो हम लोग किसी भी आपात सेवा में नहीं जा पाएंगे.
डायल हंड्रेड वाहनों में बेरिंग की समस्या जयंत चौकी क्षेत्र के साथ-साथ चितरंगी क्षेत्र के डायल हंड्रेड में भी यही समस्या है