मुड़वानी डैम इको पार्क का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोयला मंत्री के हाथों हुआ उद्घाटन
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।जयंत।। एनसीएल की जयंत परियोजना क्षेत्र में आने वाले मुड़वानी डैम में बन रहे इको पार्क का आज भारत सरकार के कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी व कोयला राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे भारत सरकार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुड़वानी डैम इको पार्क का उद्घाटन किया गया .
सिंगरौली क्षेत्र में खदान व इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एनसीएल द्वारा विकसित किए जा रहे 84000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले मुड़वानी डैम इको पार्क का उद्घाटन किया गया इस इको पार्क के विकास के लिए एनसीएल जयंत और नगर निगम सिंगरौली के मध्य पूर्व में एम ओयू किया गया था.
एनसीएल मध्य प्रदेश पर्यटन के साथ मिलकर इस पार्क को सिंगरौली इको पर्यटन सर्किट से जोड़कर खदान व इको पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर कार्य कर रही इससे स्थानीय लोगों को रोजगार व व्यापार करने का अवसर प्राप्त होंगे.
इस मौके पर रहे मौजूद
इको पार्क उद्घाटन के मौके पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू वैश्य, वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा अरुण यादव.भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह,एनसीएल जयंत के जीएम,स्टाफ अधिकारी सुरक्षा अधिकारी नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे.