BHARAT KI AWAAZ SINGRAULI NEWS :- एन सी एल जयंत परियोजना के बीएम एस यूनियन परिवार के द्वारा इको पार्क में कार्यकर्ता परिवार सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत की आवाज़ सिंगरौली जयंत : - एन सी एल जयंत परियोजना के बीएम एस यूनियन के द्वारा कार्यकर्ता परिवार सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित किये गए कार्यक्रम में एनसीएल कोयला बीएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष केंद्रीय महामंत्री एवं एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं के अध्यक्ष सचिव एवं जयंत भाजपा के मंडल अध्यक्ष संदीप झा शामिल हुए।
जयंत परियोजना बी एम एस के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जयंत परियोजना के बीएमएस अध्यक्ष अंकित सिंह चौहान,सचिव रवि चतुर्वेदी,धीरज सिंह, विपिन सिंह एवं उनके कार्यकर्ता पदाधिकारीयों के नेतृत्व में कार्यकर्ता परिवार सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
यह कार्यकर्ता परिवार सम्मेलन का कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है इस वर्ष फरवरी माह में किया गया है - अंकित सिंह चौहान अध्यक्ष बी एम एस जयंत परियोजना।
जयंत परियोजना के अपने यूनियन कार्यकर्ताओं के परिवारजनों के साथ यह छोटा सा परिवार सम्मेलन कार्यक्रम किया गया रवि चतुर्वेदी सचिव बी एम एस जयंत परियोजना।